Arrested : छेड़खानी मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : बोर्रागढ़ ओपी में दर्ज कांड संख्या 239.15 के आरोपी मन्नू राम को बोर्रागढ़ पुलिस ने मंगलवार को बीएनआर क्षेत्र से पकड़ा. प्रभारी अरविन्द कुमार ने उसे खदेड़कर कर धर दबोचा. मन्नू मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी ओपी प्रभारी की उस पर नजर पड़ी. आरोपी भागा तो उसे दौड़ा कर पकड़ा गया.

मन्नू पर भालगोरा की रहने वाली महिला ने छेड़खानी की शिकायत की थी. 10 नवंबर को बोर्रागढ़ ओपी के पुलिस अधिकारी आनंद किशोर भगत ने मन्नू को जमसं बच्चा गुट के नेता गुड्डू सिंह के घर भालगोरा के पास से दबोचा था.

लेकिन गुड्डू उसके भाई व चार-पांच अन्य लोगों ने आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़वा दिया था. बोर्रागढ़ ओपी में मामले को लेकर गुड्डू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मन्नू को गुड्डू का खास बताया जाता है. भालगोरा आवास में पुलिस की छापेमारी के दौरान गुड्डू सिंह की पत्नी ने भी पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का तब आरोप लगाया था.

Web Title : MOLESTATION CASE : ABSCONDING ACCUSED ARRESTED