फुड पॉईजनिग के कारण 50 से ज्यादा बीमार

धनबाद : साऊथ बलिहारी में चाट और गुपचुप खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए.

सभी बीमार लोगों का इलाज अलग-अलग स्थानीय नर्सिंग होम और अस्पतालों में चल रहा है.

बीमार लोगों में बच्चे से लेकर सभी उम्र के लोग हैं. पीडि़तों में कई की हालत गंभीर बनायी जाती है.

बताते हैं कि महाशिवरात्रि के व्रत के दूसरे दिन साऊथ बलिहारी, विवेक नगर की लगभग महिलाओं ने जायका बदलने के लिए छोले और गुपचुप खाया.

साथ ही बच्चों और बूढों ने भी गुपचुप छोले का आनंद लिया. मरीजों ने बताया कि बुधवार की देर रात हालत बिगड़ने पर उन्हें उल्टियां होने लगी. पेट में मरोड़ होने लगी.  

आनन-फानन में मरीज को लेकर परिजन स्थानीय नर्सींग होम लेकर पहंुचे.

बैंक मोड़ स्थित ठाकुर पाॅली क्लिनिक में दर्जनों मरीजों का ईलाज चल रहा है.

नर्सिंग होम के चिकित्सक ने मरीजों को खतरे से बाहर बताया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस नयी समस्या से परेशान हैं.

दो दिन पहले ही धनबाद में राजस्थान से एक स्वाइन फ्लू पीडि़त के परिवार सहित धनबाद धमक जाने से लोग परेशान थे.

स्वास्थ्य विभाग ने उनकी पूरी जांच करायी और फिर सीएस अरूण कुमार सिन्हा ने बुधवार को ही यहां दावा किया कि धनबाद जिले में स्वाइन फ्लू का अब तक कोई मरीज नहीं है.

हालांकि सभी अस्पतालों और प्राइवेट नर्सिंग होम को अलर्ट कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

Web Title : MORE THAN 50 PEOPLE ILL DUE TO FOOD POISIONING