मदर टेरेसा आश्रम में कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने बांटी खाद्य सामग्री

धनबाद : शिक्षकदिवस के अगले दिन मंगलवार केा कार्मेल स्कूल, धनबाद की छात्राएं हीरक रोड स्थित मदर टेरेसा वृद्धा आश्रम पहुंचीं. वहां उन्होंने खाने का सामान और साबुन, सोडा आदि वितरित किए. कार्यक्रम में स्कूल की कुल 125 छात्राओं ने हिस्सा लिया. इनमें प्राइमरी विंग की 25 और सीनियर विंग की 80 छात्राएं शामिल थीं.

स्कूल की सभी छात्राएं और शिक्षकों ने बिस्कुट, साबुन और सर्फ भेंट किए. प्राइमरी कक्षा की छात्राएं अपने-अपने घर से दान के लिए चावल लाई थीं. पूरे स्कूल परिवार की ओर से आश्रम में रहने वाले वृद्धाओं को साबुन, सर्फ, अखबार, राशन आदि दान में दिए गए. छात्राएं और शिक्षक दो घंटे से भी अधिक समय तक आश्रम में रहे. वहां उन्होंने वृद्धाओं के साथ-साथ बच्चों से भी बातचीत की

Web Title : MOTHER TERESA ASHRAM CARMEL SCHOOL STUDENTS OF FOOD DISTRIBUTED