साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

धनबाद : मेमको मोड़ मे ट्रक ने साइकिल सवार को धक्का मारने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया . घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह जिला के शाखाबारह निवासी महबूब अंसारी राजमिस्त्री सुसनीलेवा में भाड़े के मकान में रह रहे थे. रविवार सुबह धनबाद काम करने जा रहे थे .

इस दौरान बरवाअड्डा से भुईफोड़ जा रही ट्रक संख्या एच आर 38जे 6121ने मेमको मोड़ के समीप साईकिल सवार महबूब अंसारी को अपने चपेट ले लिया. जिससे 60 वर्षीय साईकिल सवार महबूब अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया . स्थानीय लोगों ने घायल को ईलाज के लिए स्थानीय नर्सिंगहोम में भर्ती कराया . घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहूंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी है . वहीं चालक जयराम गुप्ता को हिरासत में ले लिया है .

 

Web Title : MOTORCYCLE RIDER INJURED