बीसीसीएल के खिलाफ झामुमो करेगा आन्दोलन

धनबाद : रविवार को टुंडी स्थित गोपालपुर हटिया में जेएमएम अपने बैनर तले ग्रामीणों के बीच आम-सभा का आयोजन किया. इसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद संजीव कुमार पहुंचे. उन्होंने टुंडी विधानसभा क्षेत्रों की जन-समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने ने कहा की धनबाद के विकास कार्यो में व्याप्त भष्टाचार एवं बीसीसीएल अड़ियल रवैये के विरोध में अक्टूबर महीने में एक दिवसीय महापंचायत का आयोजन किया जायेगा.

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बिदेश कुमार दा, वकील महतो, बसंत तिवारी, मनेजर हेब्रम, प्रभु महतो, आदि दर्जनों झामुमो कार्यकर्त्ता मौजूद थे. 

Web Title : MOVEMENT AGAINST BCCL WILL JMM