आत्महत्या के लिए उकसानेवाला मुनाजिर गिरफ्तार

धनबाद : पांडरपालाकी किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसानेवाले मुनाजिर उर्फ माजो आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरुवार को उसके पांडरपाला स्थित घर से पकड़ा गया. मृतका के पिता के बयान पर उसके खिलाफ भूली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में मुनाजिर की मां को भी आरोपी बनाया गया है.

उसकी तलाश की जा रही है. इधर, किशोरी का शव का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार देर रात कफन-दफन कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि इतना हो जाने के बावजूद आरोपी का परिवार मृतका की पांच साल की बहन को पत्थर मारता है. कहता है कि मोहल्ले में उनका जीना दूभर कर देगा.

एक साल से छेड़खानी, घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश और इस मामले में पुलिस की बेरुखी से तंग आकर पांडरपाला की किशोरी ने खुदकुशी कर ली थी. मुनाजिर ने मंगलवार की रात ही उसके घर में घुसकर परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी थी. बुधवार की सुबह किशोरी का शव फंदे से झूलता मिला था.

 

Web Title : MUNAJIR ARRESTED WITH ABETMENT TO SUICIDE