ट्रेड लाइसेंस के लिए लगाया गया कैंप

धनबाद : पार्क मार्केट हीरापुर में नगर निगम एवं हीरापुर चेम्बर ऑफ कामर्स के संयुक्त तत्वावधान में कैंप लगाकर व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस निर्गत किया गया. कैंप में होल्डिंग टैक्स जमा करने की भी सुविधा दी गई. इस संबंध में चेम्बर के सचिव बिनोद कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा हर व्यापारी को ट्रेड लाइंसेस लेना अनिवार्य कर दिया गया.

इसका एक फायदा यह भी है कि व्यापारी को बैंक में बचत खाता और करंट खाता खोजने में भी सहुलियत मिलती है.

Web Title : MUNICIPAL CORPORATION IMPOSED CAMP FOR TRADE LICENSE