सुर संगीत से बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

भूली : भूली शक्ति मार्केट स्थित सुर संगीत नृत्य विद्यालय द्वारा संगीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयेाजन किया. 6 अप्रैल को संगीत प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. 7 अप्रैल को भी संगीत का ऑडिशन लिया जायेगा. वहीं 8 व 9 अप्रैल को डांस का ऑडिशन लिया जायेगा.

प्रतियोगिता आयोजन के मौके पर सुर संगीत नृत्य संगीत विद्यालय के प्रबंधक विक्रम कुमार रवानी ने कह कि बच्चों के अंदर संगीत व नृत्य को लेकर भूख देखने को मिल रहा है. बच्चों को अगर बेहतर स्टेज मिले तो बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और रंगमंच हो या स्क्रीन सभी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को एसएसभी इंटरटेंमेंट द्वारा बनाये जा रहे एलबम में काम करने का अवसर मिलेगा. मौके पर शुभांकर मित्रा, महेश कुमार, आदन चटर्जी, सुरेश कुमार, योगेश कुमार, मो. वसीर मौजुद थे. वहीं प्रतियोगिता में विपीन कुमार, शंकर बाउरी, चंदन निषाद, शुभो मिश्रा, ज्योती कुमारी, रितू कुमारी सहित 50 छात्रों ने अपने संगीत का दम-खम दिखाया. 12 अप्रैल को सेमिफाइनल होगा.

Web Title : MUSIC AND DANCE COMPETITION HELD AT BHULI