शरारती तत्वों ने की कटक एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी एक व्यक्ती घायल

बोकारो. दिल्ली से पुरी जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन के पास शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी जिससे दिल्ली से कटक जा रहे अनादि चरण जेना घायल हो गए. वे एस 1 में 39 नंबर बर्थ पर थे.

कोडरमा में पत्थरबाजी के दौरान एक पत्थर जेना के पैर पर लगी. इस घटना की सूचना टीटी ने आद्रा कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद रेलवे के डॉक्टर जेएस कजूर को इसकी जानकारी दी गई.

वह अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे तथा जेना प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आगे के लिए रेफर कर दिया गया

Web Title : NAUGHTY ELEMENTS STONING ON KATAK EXPRESS ONE PERSON INJURED