गोमो में नक्सलियों ने लगाये बंदी समर्थन के बैनर

गोमो : नक्सली बंदी के दौरान नक्सलियों ने हरिहरपुर थाना और गिरिडीह जिला को जोड़ने वाले निमियाघाट थाना के बीच ठाकुरचक स्थित पुलिया पर अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए चार बैनर लगाया.

बैनरों में राज्य सरकार का विरोध और 24 घंटे की बंदी में समर्थन की बात कही गई है. उक्त बैनर में नक्सलबाड़ी का मतलब वोट नहीं चोट दें, नक्सलबाड़ी का रास्ता सशस्त्र कृषि क्रान्ति का रास्ता है.

सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन करने के खिलाफ और नक्सलबाड़ी की लाल आग में सम्राज्यवाद आतंकवाद और दलाल नौकरशाह पूंजीपति को जला डालें.

प्रशासनिक दमन और जुल्म के खिलाफ जनप्रतिरोध आंदोलन को तेज करने की बात कही गई है.  गांव में पहली बार नक्सलियों द्वारा बैनर टांगे जाने पर ग्रामीणों में भय बना है.

Web Title : NAXALITES BANNED SUPPORT BANNERS IN GOMO