भ्रूण हत्या पर रोक के लिए लोगो में जागरूकता की जरुरत : आइएमए

धनबाद : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर निजी क्लीनिक के चिकित्सक एवं आइएमए के सदस्यो के साथ समाज कल्याण की ओर से डीआरडीए सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस कार्यशाला में उपस्थित हुए उपायुक्त ने घटते लिंगानुपात को समान करने भ्रूण हत्या पर रोक लोगो में जागरूकता लाने अल्ट्रा सोनोग्राफी के जरिये गैरकानुनी तरीके से हो रहे भ्रुण जांच पर अंकुश लगाने दोषी डाक्टरो को चिन्हित करने आदि पर चिकित्सको से सहयोग की अपील की.

इधर आइएमए सचिव डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि वर्तमान में धनबाद में 1000 पुरूष पर मात्र 917 स्त्री है, और यह आकड़ा भविष्य के लिए पीड़ा दायनी है. उन्होने कहा कि भ्रुण जांच के लिए अकेले चिकित्सक दोषी नही है. रूढीवादी मानसिकता वाले लोग भी उतना ही दोषी है और उनमें पहले जागरूकता लाने की जरूरत है.

Web Title : NEED OF AWARENESS FOR A MORATORIUM ON ABORTION