ठगी के नए-नए तरीके,सामने आया एक और मामला

पुटकी : पुटकी मसजिद मुहल्ला निवासी मो.अब्बास ने ठगी के विरुद्ध पुटकी थाना में मामला दर्ज कराया है.

शिकायत में लिखा है कि 29 जून 2015 को धनबाद से प्रकाशित एक दैनिक हिंदी अखबार (प्रभात खबर नहीं) में क्लासीफाइड विज्ञापन (आवश्यकता) में छपे कालम के फोन नंबर पर फोन किया तो उसे नौकरी का प्रलोभन देकर एक एकाउंट नंबर में 1550 रुपया और 30 जून को 3500 तथा 1 जुलाई को 4550 रुपया जमा करने को कहा गया.

उसने रुपया जमा कर दिया.

फिर 1 जुलाई को फोन आया कि आपको लॉटरी में कार लगी है.

इसे लेने के लिए 7550 रुपया और जमा करें.

तब मुझे ठगी का एहसास हुआ.

मो अब्बास की शिकायत पर विज्ञापनदाता फोनधारक एवं एकाउंट धारक के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है.

Web Title : NEW WAYS OF SWINDLE ANOTHER CASE UNFOLDED

Post Tags:

swindle Cash