निरसा में बारिश से घर जमींदोज एक की मौत

धनबाद : लगातार हो रही बारिश से निरसा थाना क्षेत्र में एक घर जमींदोज हो गया. इस घटना में घर में सो रहे एक व्यक्ति की मलवे में दबने से मौत हो गई. घटना बीती रात की है. बुधवार को शव को मलवे से बाहर निकाला गया.
मृतक की पहचान जमुई निवासी योगेंद्र सिंह के रूप में की गई. वो सुरक्षा प्रहरी के पद से रिटायर्ड थे और निरसा में एक जर्जर घर में अकेले ही रह रहे थे.

घटना निरसा थाना क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर ऑफिस के पीछे की है. यहां मंगलवार दोपहर से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी. जो देर रात तक जारी रही. इस दौरान योगेंद्र अपने आवास में थे. उनका आवास पूरी तरह से जर्जर हो गया था और दीवारों से पानी रिस रहा था.

योगेंद्र रात होने पर उसी आवास में सो गए थे उसी बिच ये घटना घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में करीब 1 बजे यहां जोर की आवाज आई थी लेकिन अजब वे बाहर निकले तो अँधेरे की वजह से कुछ समझ नहीं पाए. सुबह जब लोगों की योगेंद्र के घर पर नजर पड़ी तो वो पूरी तरह से जमींदोज हो चुका था.

लोगों ने मलबा हटाने का काम शुरू किया कुछ ही देर बाद योगेंद्र का शव मिला, जिसे बाहर निकाला गया.

Web Title : NIRSA RAIN FLATTENED THE HOUSE KILLING ONE