सिक्स लेनिंग निर्माण में दर्जनों रैयत को नोटिस

धनबाद : सिक्स लेनिंग निर्माण में अधिगृहित की गई जमीन के मालिकों के लिए गोपालगंज स्थित नए थाना प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गाया. इसमें जिला भू-अर्जन विभाग एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे. शिविर में दर्जनों रैयतों को नोटिस दिया गया. रैयतों को दिए गए नोटिस में जमीन की कीमत कम होने पर रैयत असंतुष्ट दिखे और एक भी रैयतों ने अपनी जमीन के कागजात प्रस्तुत नहीं किया.

रैयतों का कहना था कि वर्तमान में उनकी जमीन का मूल्य डेढ़ लाख रुपए प्रति डिसमिल है, परंतु दिए गए नोटिस में प्रति डिसमिल 65 हजार रुपए दर्शाया गया है, जिसे हम सब अस्वीकार करते हैं. मौके पर भू-अर्जन विभाग के प्रधान लिपिक रामविलास राम, सोनू कुमार, एनएचएआई के विक्रम दत्ता, प्रमोद कुमार सिन्हा आदि लोग मौजूद थे.

Web Title : NOTICE FOR DOZENS RAYET IN SIX LANING BUILDUP