धूमधाम से मनाया गया नूऑं पाली दादी का वार्षिकोत्सव

धनबाद : नूऑं पाली दादी भक्त मंडल द्वारा  शंभुराम धर्मशाला में श्री नूऑं पाली दादी का तृतीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. वार्षिकोत्सव में मंगलपाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे से संगीतमय मंगलपाठ आरंभ हुआ, 111 सुहागन महिलाओं ने दादी का पाठ पढ़ा. कोलकाता से मोनू दधीच ने नूऑं पाली दादी का संगीतमय पाठ कराया. शाम 6 बजे से भजन संध्या शुरू हुई जो देर रात तक चली.

कोलकाता के सूरज शर्मा, राजू पोद्दार एंड पार्टी, रानीगंज के विवेक बगड़िया व स्थानीय कलाकार परितोष ने भजन प्रस्तुत किया.वार्षिकोत्सव के अवसर पर पाली दादी का अलौकिक श्रृंगार किया किया. उन्हें छप्पन भोग भी चढ़ाया गया. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.आयोजन को सफल बनाने में सचिव नवीन खेतान, कोषाध्यक्ष सुभाष खेतान, प्रकाश मोदी, रामगोपाल मोदी, अतुल खेतान, संजय मोदी, राजकुमार अग्रवाल, बादल खेतान, सीताराम खेतान, धीरज खेतान आदि का योगदान रहा.

Web Title : NUA PALI DADI 3RD ANNIVERSARY CELEBRATED AT SHAMBHU DHARAMSHALA