एक अप्रैल से हाइवे के शराब दूकान और बार बंद

धनबाद : नेशनल हाइवे के किनारे धनबाद जिले में अवस्थित 52 शराब दुकानों और बार को एक अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित दुकान के लाइसेंसधारक को इस बाबत सूचित कर दिया गया है. यदि दुकानदार अगले तीन माह तक और दुकान चलाना चाहते हैं तो उन्हें नेशनल हाइवे से दूर दुकान शिफ्ट करना पड़ेगा.

इसके बाद विभाग द्वारा जांच पड़ताल कर दूसरे स्थान पर दुकान खोलने की इजाजत दी जाएगी. गौरतलब है कि अब झारखंड में सरकारी स्तर पर शराब की दुकानों का संचालन किया जाएगा.

Web Title : OFF THE HIGHWAY WINE SHOP AND BAR FROM APRIL 1