एसआईएसएफ मुख्यालय के लिए जमीन देखने पंहुचे अधिकारी

चंदनकियारी : चंदनकियारी में बनेगा एसआईएसएफ का मुख्यालय इस दिशा में राज्य सरकार के निर्देश पर बोकारो एसपी एवं एसआईएसएफ की राज्य इकाई द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारीयों की टीम ने चंदनकियारी के अंचलाधिकारी वन्दना सेजवल्कर के साथ बैठक कर जमीन आवंटन को लेकर प्रयास तेज कर दिया है.

जिसमे राज्य मुख्यालय निर्माण के लिए 50 एकड़ जमीन की जरुरत है. चंदनकियारी अंचल कार्यालय में बैठक के बाद सीओ के साथ एसआईएसएफ के डीएसपी अनुज केरकेट्टा , सब इंस्पेक्टर विजय सुरेन्द्र सिंह , एबी धनवार एवं एसपी बोकारो के प्रधान सहायक प्रवीण कुमार ने चंदनकियारी के बरमसिया , मोहनपुर , गम्हरिया आदि गावँ में जाकर सरकारी जमीन का अवलोकन एवं चयन किया.

इस दौरान डीएसपी केरकेट्टा ने कहा कि सरकार के निर्देश पर चंदनकियारी में मुख्यालय बनना है. जिसमे 50 एकड़ जमीन की जरुरत है. वहीं सीओ ने शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराये जाने की बात कही.

Web Title : OFFICERS ARRIVED AT THE GROUND FOR HEADQUARTERS S.I.S.F