7 जुलाई को बीमा कंपनी के अभिकर्ताओं ने किया बंद का आहवाह्रन।

धनबाद : यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि0 मंडल कार्यालय धनबाद में ऑल इंडिया जेनरल इंश्योरेंस के अभिकर्ता के द्वारा एक बैठक का आयोजन कर आगामी 7 जुलाई को बंद का आवाहन किया गया है.

बैठक में संजीव रंजन सह-महामंत्री ऑल इंडिया एवं महामंत्री बिहार /झारखण्ड मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होनें बताया कि आगामी 7 जुलाई  को ऑल इंडिया जेनरल इंश्योरेंस एजेंट एसो0 के बैनर के तले सम्पूर्ण भारत बंद करने का हम अभिकर्ताओं ने निर्णय लिया.

हमारी मांगे हैं मोटर बीमा प्रिमियम पर सम्पूर्ण ओ.डी., एवं टी.पी. पर ओडी. एवं टी.पी. प्रिमियम पर 15 प्रतिशत कमीशन, चारो पी.सी.यू. कंपनी में लागू हो एवं एजेंटों को पेंशन, ग्रच्युटी, मेडिक्लेम एवं परिवारीक सुरक्षा प्रदान किये जाये तथा टाई-अप बिजनेश को खत्म किया जाय.

साथ ही एजेंट एवं ब्रेाकर का एक सामान किये जाने एवं अभिकर्ताओं के कई समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस बंद में दि न्यु इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि0, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लि0, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि0, दी ओरिएन्टल इंश्योरेंस कंपनी लि0 के लाखों एजेंट इस बंद को सफल बनाने के लिए कटिबद्वता एवं एकजुटता का परिचय देगें.

बैठक में मुख्य रूप से रंजन श्रीवास्तव, सुजीत उपाध्याय, संजीव रंजन, धनबाद जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, चंदन बनर्जी, अनसुमन मुखर्जी, नयन कुमार कमल, निर्मल कुमार, कालीनाग, श्रवण कुमार, सुरज प्रकाश,  विकास कुमार, अमोद कुमार, दिलीप कुमार, बिरेन्द्र कुमार सिन्हा (बी0के0) उज्ज्वल कान्ति सरकार, रजनीश कुमार, मृत्युजय कुमार सिंह, चेतन कुमार तुलस्यान, विमल राय, अरूण मिश्रा, बी. दास, विजय कुमार , अरूण कुमार , उदय प्रताप सिंह, निरज मिश्रा, सतेन्द्र कुमार, तबरेज आलम, प्रभात कुमार, प्रभाकर कुमार, हरवेन्द्र सिंह, सुसांतो मित्रों शेलेन्द्र कुमार , पिन्टु कुमार , राकेश कुमार चैधरी, चितरंजी लाल शर्मा, जगदीश्वर प्रसाद शर्मा, अमोद कुमार, सुरज प्रकाश, रंजीत कुमार इजाज हुसैन, प्रभात कुमार, हिमान्सु मिश्रा, समेत कई अभिकर्ता उपस्थित थे. 

Web Title : ON JULY 7 THE INSURANCE COMPANY AGENTS DID STOP THE CALL.