श्रमिक संघ ने दिया एकदिवसीय धरना

धनबाद : स्थानीय बेरोजगारो को नियोजन, खान सुरक्षा अधिनियम को अउटसोर्सिंग कंपनियों मे लागू करने की मांग को लेकर झारखंड श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने गोंदूडीह कोलियरी स्थित प्रोजेक्ट अफिसर कार्यालय के मुख्य द्वार पर एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान धरनार्थियो ने बीसीसीएल प्रबंधन व स्थानीय अउटसॉर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वही इस धरना को संबोधित करते हुए धरनार्थियो ने कहा की कई वर्षो से गोंदूडीह कोलियरी क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग कंपनी बीसीसीएल के भूमि पर कोयला खनन कर रही है, लेकिन बावजूद इसके यहाँ के प्रभावितों को रोजगार नही देकर लोगो को छलने का काम कर रही है ओर न ही किसी तरीके से खनन के मापदंडो का अनुपालन कर रही है, जिसका संघ विरोध कर रही है.

Web Title : ONE DAY DHARNA BY JHARKHAND LABOUR UNION