छात्र के परीक्षा से निष्काशित होने मचा हंगामा

धनबाद : स्नातक सेमेस्टर वन के छात्र के निष्कासन को लेकर शुक्रवार को बीएसएस महिला कॉलेज में जमकर हंगामा मचा.

युवा छात्र जागरण मंच छात्र के समर्थन में उतर गया और मंच अध्यक्ष शशिशेखर यादव ने न केवल कॉलेज शिक्षकों पर छात्र से मारपीट का आरोप लगाया बल्कि कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने को लेकर कुलपति से मिलकर मामले से अवगत कराने की बात कही.

गुरुनानक कॉलेज छात्र निलेश कुमार सिन्हा बीएसएस कॉलेज में सेमेस्टर वन की परीक्षा देने आया था.

परीक्षा ड्यूटी कर रहे वीक्षक के अनुसार छात्र को कदाचार करते पकड़ा गया. इसे लेकर उसने हंगामा शुरू कर दिया. शोर सुनकर पहुंचे शिक्षकों के साथ अभद्रता भी की. बात बिगड़ने पर उसे पुलिस के हवाले किया गया.

छात्र पुलिस अधिकारी व जवानों से भी उलझ गया. कॉपी और प्रवेश पत्र फाड़ने की धमकी दी. स्थिति बिगड़ने पर उसे निष्कासित कर दिया गया.

Web Title : OPPOSITION TO BOYCOTT STUDENTS EXAM