जनता की आवाज कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद : सामाजिक संस्था झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच ने आज गांधी सेवा सदन में जनता की आवाज नामक कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कालेधन और भ्रष्टाचार के खात्मा की ओर बढ़ते कदम पर इसका आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की. साथ ही दो हजार के नोटों के प्रचलन पर गरही चिंता व्यक्त करते हुए भविष्य में इससे काले धन एवं भ्रष्टाचार बढ़ने की संभावना जताई.

संस्था के सचिव मोईन रजा ने कहा कि ट्रस्ट और एनजीओ के नाम पर निजी विद्यालयों के संस्थापकों, निर्देशकों तथा प्राचार्य के पास अकूत काले धन को बाहर निकलवाने और डोनेशन व अन्य मद में छात्रों से राशि वसूलने वाले विद्यालयों पर भी सरकार को नकेल कसनी चाहिए.

कार्यक्रम में रणजीत सिंह परमार, मोईन रजा, नितुल रावल, बिमलेश कुमार, संजय कुमार रवानी, अरूण कुमार राठोर, शंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Web Title : ORGANIZED VOICE OF THE PEOPLE