सिम्फ़र में कराटे प्रशिक्षण का आयोजन

धनबाद : धनबाद जिला कुजू कराटे के बैनर तले धनबाद के सिम्फ़र में  कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया  गया. जिसमे जापान से आए ऑल इंडिया कराटे फोडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी नागेश्वर राव ने बच्चो को कराटे का प्रशिक्षण दिया और आत्म रक्षा के गुर सिखाये.

वही ऑल इंडिया कराटे फोडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी नागेश्वर राव ने कहा की  धनबाद के बच्चो का टैलेंट टेखा जा रहा है की कौन बच्चे जड़ टैलेंटेड है कौन सा बच्चा स्टेट खेलेगा या कौन सा बच्चा नेशनल में खेलने लायक है उसे सलेक्ट किया जाएगा

उन्होंने कहा की कुछ बच्चे ऐसे है जो बहुत दिनों से खेल रहे है लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए ऐसे बच्चे को भी आगे बढाने का प्रयास रहेगा ताकि बच्चे  स्टेट  और नेशनल में खेल सके

Web Title : ORGANIZING KARATE TRAINING IN SIMFAR