सिम्फर क्लब में सावन महोत्सव, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : धनबाद के सिम्फ़र में सिम्फ़र क्लब के महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव पर झूला एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सिम्फ़र के निदेशक  पीके सिंह एवं क्लब की अध्यक्ष सह निदेशक की पत्नी उषा सिंह ने विधिवत फीता काटकर महोत्सव का उदघाटन  किया.

महिलाओं ने झूला का भरपूर आनंद उठाया. इस दौरान कई महिलाएं मेहंदी प्रतियोगिता में भी शामिल हुई.

Web Title : ORGANIZING THE SAWAN FESTIVAL MEHNDI CONTEST IN SYMPHAR CLUB