नियोजन की मांग को लेकर मजदूरों का धरना

धनबाद : आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग पर धनसार एरिया छह के लोगों ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक धरना दिया. नेतृत्व युवा बेरोजगार संघ ने किया. संगठन के अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में चल रहे ट्रांसपोर्टिंग कार्य में स्थानीय लोगों को काम देने कीमांग पिछले दो साल से की जा रही है. प्रबंधन सिर्फ आश्वासन देता रहा है.

धरना के बैठे लोगों ने आगे कहा कि स्थानीय लोगों को काम नहीं दिया गया तो आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम किया जाएगा. धरना के बाद एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने पंद्रह दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर प्रदीप राम, ईश्वर चौहान, माया देवी, आबो देवी, कन्हाई पासवान, जीतेंद्र यादव, अजय साव सहित अन्य मौजूद थे.

Web Title : OUTSOURCING COMPANY WORKERS DHRANA DEMAND PLANNING