पीडीएस दुकानों में बायो मेट्रिक की प्रक्रिया तेज

धनबाद : सभी पीडीएस दुकानों में बायो मैट्रीक सिस्टम से लाभूको को अनाज देने के लक्ष्य की ओर झारखण्ड सरकार अग्रसर है. अबतक के दुसरे चरण में आठ जिलों को इससे जोड़ने की परक्रिया पुरी की ली गई है.

जिला आपूर्ति शाखा धनबाद की ओर से आज इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर 1 से 8 वार्ड के करीब सौ पीडीएस डीलरो को ई-पीओएस मशीन की तकनीकी जानकारी दी गई.

एडीएम सप्लाई ने बताया कि अगले 15 तारीख तक पीडीएस डीलरो के बीच मशीन का प्रशिक्षण देने के साथ -साथ उनके बीच मशीन का वितरण किया जायेगा और फीर सितंबर के अंतिम सप्ताह से जन वितरण प्रणाली की दुकानो में बायो मैट्रीक सिस्टम लागू कर दी जायेगी .

Web Title : PDS SHOPS IN THE BIOMETRIC PROCESS FAST