पीएमसीएच में मौत के बाद परिजनों का हंगामा

धनबाद : बाइक चोरी के आरोप में एक महीने से जेल में बंद आरोपी सुनील कुमार राय की गुरुवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी थी. जिसके बाद शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगते हुए जमकर हंगामा किया.

मृतक सुनील को जोंडिस से पीड़ित होने के बाद पुलिस ने १० दिन पहले सुनील को पीएमसीएच में भारती कराया था. इसी दौरान हालत गंभीर होने के बाद सुनील ने अपना दम तोड़ दिया.

परिजन लगातार जेल प्रबंधन पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे थे. उन्होंने बताया की सुनील काफी दिनों से जोंडिस से पीड़ित था जिसे पुलिस अनदेखा कर इलाज के लिए अस्पताल लेट से लायी.साथ ही अस्पताल में भी इलाज में लापरवाही बरती गयी.

सुनील के मौत के बाद परिजन जैसे] ही अस्पताल पहुंचे तो सुनील का शव खुले में देखकर आग बबूला हो गए और अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वंही पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही की बात से इंकार किया है

Web Title : PMCH AFTER THE DEATH OF FAMILY DRAMA