पीएमसीएच में खून की कमी, खतरे में मरीज की जान

धनबाद : पांच सौ बेड वाले अस्पताल पीएमसीएच में खून का टोटा पड़ गया है. इससे मरीजों की जान खतरे में पड़ गई है. खून की कमी के कारण मरीजों को ब्लड नहीं मिल रहा है. ब्लड बैंक से उनके परिजन निराश होकर वापस लौट रहे हैं.

पीएमसीएच में एक दर्जन से अधिक बीमारी रजिस्टर्ड है. यहां थिलीसीमिया, हीमोफीलिया, एनीमिया, एआइवी, जननी सुरक्षा योजना समेत सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर मरीजों को ब्लड मुहैया करानी है लेकिन पिछले एक महीने से पीएमसीएच में खून की कमी है.

ब्लड की कमी से जूझ रहे अस्पताल में महज 26 यूनिट ही ब्लड है. इससे मरीजों की जान खतरे में है. ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लगने से परेशानी बढ़ गई है. पिछले दो माह से धनबाद में ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लगा है इससे ब्लड की कमी बढ़ती जा रही.

 

Web Title : PMCH ANEMIC THE PATIENTS LIFE IN DANGER