धनबाद चंद्रपुरा लाइन बंद करने पर पीएमओ की सहमती

धनबाद : धनबाद चंद्रपुरा (डीसी) रेललाइन को बंद करने के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. लेकिन, रेललाइन बंद होने के हानि-लाभ का आकलन, रेल यात्रियों को होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे की जाएगी, इस पर भी पीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है.

रेललाइन की शिफ्टिंग और डायवर्सन के बाबत विस्तृत कार्ययोजना 5 जून तक सौंपने का निर्देश दिया गया है.

डीसी रेललाइन बंद करने के प्रस्ताव पर निर्णय के लिए सोमवार को पीएमओ में प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी.

बैठक में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ केंद्रीय कोयला मंत्रलय के सचिव सुशील कुमार, झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीएमएस के डीजी पीके सरकार, बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

शिफ्टिंग और डायवर्सन के एक्शन प्लान से संतुष्ट होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा ताकि प्रभावित होने वाले रेल यात्रियों को कम परेशानी ङोलनी पड़े.

Web Title : PMO CONSENT ON CLOSURE OF DHANBAD CHANDRAPURA LINE