जालान अस्पताल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में एशियन ग्रुप की ओर से पहली बार वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में धनबाद के विभिन्न निजी विद्यालयों से सौ से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. चित्रकला का विषय ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित था. एशियन ग्रुप के धनबाद सेन्टर हेड ने बताया कि संस्थान का दायित्व केवल बिमार लोगो का ईलाज करना ही नही बल्कि बच्चों को शिक्षित करना भी है.

 

Web Title : PAINTING COMPETITION HELD AT JALAN HOSPITAL