97 लाख से बनेगा पंचायत रिसोर्स सेंटर

धनबाद : पंचायत को समृद्ध बनाने के लिए धनबाद प्रखंड के नावाडीह में 97 लाख की लागत से पंचायत रिसोर्स सेंटर खोला जाएगा. इस योजना का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया.

पंचायत रिसोर्स सेंटर में मुखिया और पंचायत के अन्य सदस्य को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रिसोर्स सेंटर में क्लास रूम, कंप्यूटर रूम, सेमिनार हॉल सहित सात कमरे का निर्माण कराया जाएगा. इसका शिलान्यास सांसद पीएन सिंह ने किया.

मौके पर विधायक राज सिन्हा, उपायुक्त प्रशांत कुमार, डीडीसी सीके मंडल, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

धनबाद में अगर यह योजना सफल रहती है, तो जिल के सभी प्रखंड में सरकार की ओर रिसोर्स सेंटर खोला जाएगा.

Web Title : PANCHAYAT RESOURCE CENTER TO BE MADE BY 97 LAKH