पंचायत चुनाव : उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

धनबाद : पंचायत चुनाव में जोर-आजमाइश करने उतरे 8166 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज मतों की गिनती के साथ शुरू हो जाएगा. जैसे- जैसे मतों की गिनती का काम होगा वैसे-वैसे जीत और हार का भी फैसला होता जाएगा. चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर के माध्यम से होने के कारण मतगणना का कार्य चार दिनों तक चलने का अनुमान है.

जिला प्रशासन की ओर से मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह छह बजे से मतगणना कर्मियों को मतगणना स्थल पहुंचने का निर्देश दिया गया है. हर दिन चार से पांच राउंड मतों की गिनती होगी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी की माने तो सुबह साढ़े दस बजे तक पहला चुनाव परिणाम सकता है.

यह परिणाम मुखिया, पंचायत समिति सदस्य या फिर वार्ड सदस्य पद का हो सकता है. कल देर शाम तक बाघमारा के जिला परिषद के किसी एक सीट का भी परिणाम सकता है. मतों की गिनती पॉलिटेक्निक संस्थान और कोयला नगर स्थित नेहरू काम्पलेक्स में होगा. मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे शुरू होगा और रात 8 बजे तक चलेगा. उसके बाद मतों की गिनती अगले दिन शुरू होगी.

Web Title : PANCHAYAT ELECTION : TODAY THE FATE OF 8166 CANDIDATES