पांडेश्वर टीम को हराकर आसनसोल रेलवे सेमीफाइनल में

बाघमारा : अखिल भारतीय  पुना महतो स्मारक फुटबॉल टुरनामेंट  में  क्वार्टर  फाईनल का मैच रामनगर इंद्रजीत एकेडमी पांडेश्वर और आसनसोल रेलवे के बिच खेला गया. कड़ी टक्कर वाली इस मैच मे रेलवे आसानसोल ने पांडेशवर  को  1-0 से पराजित कर दिया. दस हजार दर्शकों की उपस्थित  मे लाल सफेद जरसी पहने आसानसोल  के अभिषेक  आईच ने खेल के 37 वें मिनट  मे पहला गोल दागा.

एक गोल से पिछड रही पांडेशवर के खिलाड़ियों ने कम से कम 10 आक्रमण  आसानसोल के गोल पर किया परंतु  बराबरी नही कर पायी. दर्शक भी पांडेशवर  के कार्तिक मंडी और बाबन मंडी का लागातार  हौसला  बढाते रहे पर निर्धारित 90मिनट मे कोई गोल नही कर पायी.

इसके  साथ ही आसानसोल की टीम सेमीफाइनल मे पहुँच  गई. इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि क्षेत्र संख्या  तीन के महाप्रबंधक ए के मिश्रा  ने दोनो टीम के खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया. साथ मे आयोजन समिति के प्रमुख  बाघमारा विधायक ढुलु महतो जी भी दोनो टीमों  के खिलाड़ियों से परिचय  प्राप्त कर खेल भावना से खेलने की बात कही.

रैफरी सुभाष लोध जसविंदर सिंह उदय मिश्रा और ईश्वर लाल महतो थे. आंखों देखा हाल बिटटु सिंह तथा अजय साव ने कमेंटेटर रूप  मे बखूबी  निभाया. 27 अगस्त  को एक अन्य क्वार्टर फाईनल मे डीएसए रेलवे धनबाद  तथा लालपनिया ईलेवन  के बीच  3 बजे से खेला जाऐगा

Web Title : PANDESHWAR TEAM BEAT ASANSOL RAILWAY SEMIFINALS