भाजपा मनाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय का शताब्दी जयंती समारोह

धनबाद : जिलाभाजपा के कार्यकर्ता पूरे वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय का शताब्दी जयंती समारोह मनाएंगे. अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया जाएगा. इस सिलसिले में गुरुवार को सरायढेला में हुई जिला कमेटी की बैठक में विधानसभा क्षेत्र और मंडल प्रभारियों की घोषणा की गई.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों और बलिदानों के कारण ही आज भाजपा का परचम दुनियाभर में लहरा रहा है. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कि पूरे वर्ष हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई जाएगी.

उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि वे जल्द-से-जल्द बूथ एजेंट की सूची सौंपें, ताकि उसे निर्वाचन आयोग को भेजा जा सके. बैठक में सत्येन्द्र कुमार, संजय झा, राम प्रसाद महतो नितिन भट्ट, सरिता श्रीवास्तव, मानस प्रसून, प्रियरंजन, कमला कुमारी, रीता प्रसाद, अमलेश सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : PANDIT DEEN DAYAL UPADHYAYS CENTENARY JUBILEE PARTY IN BJP