पारा शिक्षकों का शिक्षा परियोजना कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन

धनबाद : धनबाद के मिश्रित भवन के झारखण्ड शिक्षा परियोजना कार्यालय के मुख्य गेट पर पारा शिक्षकों ने जमकर घंटो विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान धनबाद पुलिस कार्यालय में मुश्तैद दिखी. पारा शिक्षकों ने विभाग के अधिकारीयों पर हिटलरशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

महासंघ सचिव मो. सिद्द्की ने मिडिया से बाते करते हुए कहा कि बहुत ही काम मानदेय पर कष्ट में रहकर पारा शिक्षक लगातार 14 वर्षो से बच्चों के पठन पाठन से लेकर विभाग के कई कार्य कर कर रहें हैं. पारा शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना के विभाग द्वारा चोरी छुपे पारा शिक्षकों को निकाला जा रहा है. पारा शिक्षकों ने अपनी नौ सूत्री मांगो पर विचार करने की गुहार सरकार से लगायी है.

Web Title : PARA TEACHERS PROTEST INFRONT OF EDUCATION PROJECT OFFICE