श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

धनबाद : दिनांक 29 /03 /2016 को, धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वधान प्रसिद्ध मजदूर नेता स्वर्गीय बी पी सिन्हा कि 38 वीं शहादत दिवस पर धनबाद नगर कांग्रेस कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया .


इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह , स्वर्गीय बी पी सिन्हा कि पुत्रवधु और जिला उपाध्यक्ष डॉ उर्मिला सिन्हा ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा समेत जिले के कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे. इस अवसर पर श्री ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बी पी सिन्हा ने अपना सारा जीवन कांग्रेस को समर्पित कर दिया और वह आज भी हमारे प्रेणाश्रोत हैं

 

डॉ उर्मिला सिन्हा ने उनके जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि कोयलांचल के पटल पर 20 वर्षो तक प्रभुतापूर्ण राजनीति ( श्रमिक आंदोलन सहित ) करने वाले श्री बी पी सिन्हा एक महान जुझारू एवं कर्मठ नेता थे , वे मजदूरों के मसीहा थे , कोयलांचल के बेताज बादशाह कहे जाने वाले "सिन्हा साहब " की हत्या ( 29 मार्च 1978 ) ने कोयलांचल को खूब झकझोरा .


आतताइयों ने गांधी नगर स्थित उनके आवास उन्हें गोली मार दी थी जिससे पूरा कोयलांचल मर्माहत हो उठा था. क्या बच्चे क्या बूढ़े सब की आँखें नम थी मानो आतताइयों ने उनके किसी अपने को छीन लिया था.
मौके पर उपस्थित इंटक नेता ऐ के झा ने कहा की बी पी सिन्हा न केवल कांग्रेस के बल्कि इंटक और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के प्रभावशाली नेता थे.]


लगभग 4 दशक तक उनके नेतृतव में इंटक की पूरे कोयलांचल में तूती बोलती थी . जब 1978 में उनकी शवयात्रा इंटक कार्यालय से निकली तो उसमे ऐसा जन सैलाब था जो पूरे कोयलांचल में इतिहास लिख गया. धनबाद के इतिहास में इतनी बड़ी शवयात्रा आज तक नहीं देखने को मिली.

 

मौके पर उपस्थित धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा ने कहा की उनके दादा शाहिद बी पी सिन्हा ने आजीवन अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया. उन्हें अपने दादा की शहादत पर गर्व है.

श्रद्धांजली सभा को मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह , पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, उर्मिला सिन्हा शैलेन्द्र सिंह, अजब लाल शर्मा, मतलूम हाश्मी, आर एस तिवारी, भोला राम, अभिजीत राज , बिल्कीस खानम, शशि भूषण तिवारी, , विवेकानंद चौधरी, बीरेंद्र पासवान, राजेश्वर यादव, मुख्तार खान, जोगिन्दर सिंह जोगी ने सम्बोधित किया.

 

मौके पर मुख्या रूप सत्यदेव पाठक, सुदाम भंडारी,सुबोध राय, हरेंद्र शाही, शकील अहमद, रामप्रीत यादव ,रंजीत तिवारी, माला झा,उपस्थित थे.श्रद्धांजली सभा का संचालन सतपाल सिंह ब्रोका ने किया

 

Web Title : PAYING HOMAGE