रामनवमी से पूर्व महाअष्टमी की पूजा की पूजा के लिए उमड़े लोग

धनबाद : रामनवमी से पूर्व आज महा अष्टमी की पूजा हुई. धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर को इस नवरात्रा में आकर्षक ढंग से सजाया व सवारा गया है.

इस महा अष्टमी में मां दुर्गा के आठवे रूप् महागौरी के साथ नौ कन्याओं का पूजन हुआ. कन्या पूजन के साथ छोटी -छोटी बच्चियों के बीच मंदिर कमिटी एवं शहर के प्रबुद्ध लोगो के द्वारा उपहार स्वरूप श्रंगार प्रसाधन की चीजे दक्षिणा एवं मंदिर की तरफ से माता की चूनरी दी गयी.

मंदिर कमिटी के सचिव अरूण भंडारी ने बताया कि 12 बजे आरती के बाद माता का पट बंद होगा और पुनः चार बजे खोल दिया जायेगा शाम को आठ बजे महा आरती के बाद प्रसाद के रूप में भक्तो के बीच खीर का वितरण होगा जिसमें ढाई सौ लीटर दुध की खपत होगी.

 

Web Title : PEOPLE FROM RAMNAVMI WORSHIPED BEFORE THE WORSHIP OF MAHAASHTAMI