डीवीसी की लोडशेडिंग के खिलाफ आक्रोशितों ने किया प्रदर्शन

धनबाद : बिजलीसंकट के खिलाफ सोमवार को भी लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखा. झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने डीवीसी के रवैए को बिजली संकट का जिम्मेवार मानते हुए प्रदर्शन किया.

यूनियन के बैनर तले विद्युतकर्मियों का जुलूस रणधीर वर्मा चौक होते हुए कंबाइंड बिल्डिंग स्थित बिजली महाप्रबंधक के कार्यालय पहुंचा.

जुलूस वहां सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि डीवीसी हर दिन लोडशेडिंग कर बिजली संकट गहरा रही है.

इससे जनता कारोबारी सहित हर तबका प्रभावित हो रहा है. बच्चों की पढ़ाई और अस्पताल सुविधा भी अस्त-व्यस्त हो रही है.

जनता बिजली विभाग और डीवीसी के विवाद में पीस रही है. डीवीसी तो राज्य सरकार की बात सुन रही है और ही केंद्र सरकार की.

उन्होंने कहा कि झारखंड का कोयला और पानी पर डीवीसी का बिजली उत्पादन निर्भर करता है.

डीवीसी जिस राज्य से कोयला पाती है, वहीं अंधेरा फैला रही है. रामकृष्णा सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री से बिजली संकट दूर करने की मांग की.

 

बिजलीदो-बिजली दो

युवाछात्र जागरण मंच ने सोमवार को बिजली संकट के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. बिजली दो-बिजली दो के नारे लगाए.

इस दौरान शशि शेखर यादव ने कहा कि शहर में 6 घंटे की लोडशेडिंग उचित नहीं है. शहर के लोगों को निर्बाध बिजली चाहिए.

अगर डीवीसी ने बिजली संकट दूर नहीं किया, तो 17 जनवरी को बिजली महाप्रबंधक और डीडीसी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा.

महाप्रबंधक कार्यालय में ताला जड़ दिया जाएगा. प्रदर्शन में मासूम खान, हिमांशु, अरुण मंडल, संदीप, मनीष, गोविंदा, विकास, अनिल, अमिताभ, लालबाबू, अमन आदि शामिल थे.

Web Title : PEOPLE PROTEST AGAINST DVC LOAD SHADING AT DHANBAD