नए नोट के साथ लोगो ने ली सेल्फी

धनबाद : धनबाद में घंटो लाइन में लगने के बाद जब उनके हाथ नए नोट लगे तो लोग गदगद दिखे. कई लोग नोट दूसरों को दिखाने के साथ सेल्फी लेते देखे गए. 500 और 2000 के नये नोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे बड़े मिशन स्वच्छ भारत का संदेश लोगों को दे रहे है.

इन नोटों पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो बना है. 500 रुपए की बात करें तो यह नोट पहले से काफी अलग है. इसे महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ नोट्स कहा जा रहा है. 500  रुपए के नए नोट की चौड़ाई 66 एमएम और लंबाई 150 एमएम है. इस नए नोट के पीछे एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर छपी है. इसमें महात्मा गांधी के चश्मे की स्केच लगी हुई है.

2000 का नोट गुलाबी है. इसकी चौड़ाई 66 एमएम है और लंबाई 166 एमएम है. इस नोट पर भी स्वच्छ भारत अभियान, एक कदम स्वच्छता की ओर अंकित है. नोट के पीछे बने मंगलयान की स्केच देश की तरक्की व उपलब्धि को बयां कर रही है. इसके आगे की तरफ अशोक स्तंभ बना हुआ है

Web Title : PEOPLE WITH NEW NOTES TAKEN SELFI