सैमसंग शोरुम से 172 मोबाइल चोरी में छह पकड़ाए

धनबाद : पुलिस की स्पेशल टीम ने छह लोगों को बिहार मोतिहारी के घोड़ासहन के बीजबनी गांव से पकड़ा है. पुलिस को इनके पास से 172 मोबाईल सेट बरामद करने का दावा किया है.

बैंक मोड़ स्तिथ सैमसंग शोरुम बीते दिनों मोबाईल सेट हुई थी चोरी.

धनबाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर पुलिस मामले की छानबीन कर मामले का उदभेदन किया.

चोरी में शामिल लोगों को बिहार के मोतिहारी जिले से गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि इनका जाल मुंबई से लेकर इलाहबाद, झारखण्ड, यूपी और बिहार तक फैला है.

गिरोह में शातिर लोग हैं, जो शटर तोड़ने में माहिर हैं. छोटी-मोटी चोरी के बजाय बड़े हाथ मारने वाले इस गिरोह के सौ से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं. जो गिरोह द्वारा निर्धारित जगह से चोरी की घटना को अंजाम देकर आ चुके हैं.

 

नेपाल में बेचने की थी योजना

गिरोह ने धनबाद से चोरी गए मोबाईल को बेचने की भी योजना बना ली थी. इसके लिए पैकेट बना का भी तैयार था.

नेपाल के एक व्यवसाई से बात हुई. लेकिन धनबाद पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

 

चाइबासा में भी चोरी

धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो की मानें तो चाइबासा में मोबाईल दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा हुआ है.

पकड़े गए अपराधियो से पूछताछ जारी है. कहा और भी मामले का खुलासा हो सकता है.

Web Title : POLICE ARREST ACCUSED OF MOBILE STOLEN FROM SAMSUNG STORE