पुलिस की हत्थे चढ़ा कोढ़ा गैंग के चार सदस्य

धनबाद : खुजली पावडर छींटकर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखण्ड व बिहार में लोगो को लूटने वाले अंतरप्रांतीय कोढ़ा-झपटा गिरोह के चार सदस्यों को सरायढ़ेला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किराए के एक मकान से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गैंग के पास से 5 मोबाइल, चोरी की दो मोटरसाईकिल, .315 की एक देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद की.

यह गैंग 100 से अधिक लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

गैंग के सदस्य खुजली पाउडर छिड़क कर लोगों से लूटपाट व छिनतई करता था.

पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकलने वाले व्यक्ति को अपना निशाना बनाया करता था.

पुलिस ने उनलोगों के पास से खुजली पाउडर भी बरामद की.

पत्रकारों से डीएसपी वन मुकेश कुमार महतो ने बताया कि गैंग के पकड़े गए चारों सदस्य बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा गांव के रहने वाले हैं.

वहीं गिरफ्त में आए चारों ने स्वीकार किया है कि बैंक से रूपया निकासी कर निकलने वाले ग्राहकों को लूटने से पहले वे लोग बैंक के आसपास का रैकी कर ​लिया करता था.

ग्राहक जैसे ही अपने घर की ओर प्रस्थान करते थे गैंग उनका पीछा करते हुए सुनसान जगह पर खुजली पाउडर झींटकर रूपया लूट फरार हो जाता था.

इस गैंग के झारखण्ड -बिहार के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी छात्र बनकर जाते और किराये के मकान में रहकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.

सभी लूटेरों को कोढ़ा गांव में प्रशिक्षित कर दूसरे राज्यों में भेज दिया जाता था.

 

वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार कुख्यात अपराधियों को गोल बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया.

उनके पास से कंट्टा, दो कारतूस, 92 पुड़िया अलकुशी पाउडर, पांच मोबाइल व तीन एयर बैग बरामद हुए हैं.

चेकिंग के दौरान अपराधियों ने जो ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस को दिखाया था वह फर्जी निकला.

यहां तक कि जिस बाइक से अपराधी धनबाद आये थे वह भी चोरी की है.

गिरफ्तार अपराधियों में राहुल यादव, आशीष यादव, किशन यादव तथा राजा यादव शामिल हैं.

सभी कटिहार के जुराबगंज कोढ़ा के रहनेवाले हैं. पुलिस ने चारों शातिर से घंटों पूछताछ की तथा पूरे गैंग का खुलासा किया.

 

 

Web Title : POLICE ARRESTED FOUR MEMBERS OF KODHAS GANG