अराजक स्थिति से निबटने के लिए पुलिस का पूर्वाभ्यास

धनबाद : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम से पूर्व  किसी भी अराजक स्थिति से निबटने के लिए पुलिस द्वारा धनबाद पूजा टॉकीज के पास माँक ड्रिल किया गया. माँक ड्रिल में पुलिस ने सिनेमा हॉल के निकट अचानक जमा हुए प्रायोजित हुजूम पर एकाएक लाठी चार्ज व ताबड़तोड़ गोलिया चलाई जिसे देख लोगो की साँसे थम गयी.

इकठ्ठी हुई अचानक सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. एसपी समेत जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौजूद भारी पुलिस बल ने पहले तो आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जब आक्रोशित भीड़ अपने मांगो  पर अड़ी रही तब पुलिसकर्मियों ने चेतावनी जारी करते हुए पुलिस ने न सिर्फ जमकर लाठियां भांजी बल्कि आंसू गैस के गोले भी दागे और कई राउंड फायरिंग भी की.

जिससे कई आंदोलनकारी घायल हो गएँ जिसे पुलिस वालों ने स्ट्रेचर पर उठाकर एम्बुलेंस में डाला और अस्पताल पहुँचाया. सड़क पर चलने वाले आम राहगीर इस अचानक हुए पुलिसिया कार्यवाही को देखकर कुछ मिनट के लिए स्तब्द्ध हो गए ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वाकई कोई बड़ी घटना लाइव घट रही है.

वही मौके पर मौजूद एसपी राकेश बंसल ने गलती करने वाले पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगायी लेकिन पत्रकारों के सवालों पर अपनी विपरीत प्रतिक्रिया देने की अपनी आदत से बाज नही आये और पुलिस वालों के फिटनेस से संबंधित सवाल पूछने पर पत्रकारों को पत्रकारिता में और सीखने की नसीहत देने लगें. 

Web Title : POLICE MOK DRILL TO DEAL CHAOTIC SITUATION