पुलिस जवानों ने एसएसपी सुरेंद्र झा को दी विदाई

धनबाद : धनबाद जिले के पहले एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को आज धनबाद पुलिस के जवानों ने पुलिस लाइन में समारोह के साथ विदाई दी. सुरेंद्र झा का तबादला एसपी झारखंड जगुआर के रूप में हुयी है.

आपको बता दें की महज चार माह के कार्यकाल में धनबाद जिले में लोहा, कोयला, शराब और पशु तस्करी के अलावा अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल एक्शन ग्रुप का गठन किया था और उस टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने में अहम सफलता पुलिस को मिली थी.

 

Web Title : POLICE OFFICERS GIVEN FAREWELL TO SSP SURENDRA KUMAR JHA