बाल अधिनियम से अवगत हुए पुलिस कर्मी

धनबाद : चेतना विकास की ओर से धनबाद थाना परीसर में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित कर थाना स्तर के कर्मीयो को बाल केन्द्रित अधिनियम और उससे संबंधित कानुन की जानकारी दी गई. इस दौरान बाल संरक्षण अधिनियम के तहत हिंसा, शोषण, दुर्यव्यवहार, उपेक्षा से बच्चो को बचाने एवं प्रभावित बच्चो को सहारा तथा मदद प्रदान करने की ओर जोर दिया गया.

लापता होने वाले, बाल श्रम यौन शोषण के शिकार बच्चे, बाल व्यापार के पिडि़त बच्चे, बाल विवाह जैसे मामले में संविधान में लागु कानुनो का अक्षर से पालन करने व कराने की जानकारी से अवगत कराया गया. मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित हुए चेतना विकास के पदाधिकारी ने बताया बच्चो की सही से देखभाल उनके साथ बेहतर आचरण करना भी थाना के कर्मीचारियो का नैतिक दायित्व है और इन्ही सब तरह की जानकारीयो से उन्हे अवगत कराया जा रहा है.

 

Web Title : POLICE OFFICERS WERE AWARE ABOUT CHILDRENS ACT