गरीब बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने की 'पहल'

धनबाद : बीआईटी मेसरा, आईएसएम धनबाद और एनआईटी छात्राओं की टीमों मीमांसा और उम्मीद की ओर से संयुक्त रूप से गरीब बच्चों की शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम पहल का आयोजन रविवार की शाम टाउन हॉल में किया गया था.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है गरीब बच्चों के लिए पैसे इकट्ठा कर स्कूल में उनका नामांकन कराना.

शुरुआत गणेश वंदना से हुई. फिर ब्लैक इंडिया नामक नृत्य पेश किया गया, जिसमें कलाकारों ने देश में फैले अंधकार का मंचन किया.

बैंड परफॉरमेंस ने प्रस्तुति दी, तो मौजूद दर्शक नाचने लगे.

मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

ब्लाइंड स्कूल सरायढेला के बच्चों के द्वारा संगीतमयी प्रस्तुतियों पर दर्शक झूम उठे.

उन्होंने अपने द्वारा गाये गए गाने मुस्कुराने की वजह तुम हो, इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना की प्रस्तुति मौजूद दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति को मुक्त कंठ से सराहा.

मौके पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की नीता सिन्हा भी मौजूद थीं.

कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुर, सौरभ, सुशील, दीपक, निवेदिता, सुरभि, रमाकांत ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Web Title : POOR CHILDREN AWAKEN THE IMAGINATION OF EDUCATION INITIATIVES

Post Tags:

Education