जन सुनवाई में हंगामा, अपमानित हुई प्रमुख

धनबाद : तोपचांची प्रखंड के साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ विभाग की जनसुनवाई थी.

जनता के सवालों का जवाब देने के लिए धनबाद मुख्यालय से जीसी वर्मा मौजूद थे.

साथ में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी रेनू भारती और प्रखंड की प्रमुख सरिता देवी थीं. बिन बुलाए तीन चार मुखिया भी थे.

जनता और जनप्रतिनिधि के अलावा स्वास्थ्य विभाग  से जुड़े सभी साहिया और जल साहिया आदि थीं.

प्रमुख सरिता देवी ने जनसुनवाई का विरोध कर कहा कि इसमें किसी भी ग्रामीण जनप्रतिनिधि, मुखिया आदि को नहीं बुलाया गया.

यह जन सुनवाई सिर्फ खानापूरी है. इसलिए इस जन सुनवाई में हिस्सा नहीं ले सकतीं. 

यह सुनने के बाद तुरंत चिकित्सा प्रभारी रेनू भारती ने प्रमुख सरिता देवी को धमकी भरे लहजे में कहा कि आप यहां से जाएंगी तो में भी आपकी पंचायत समिति की बैठक में नहीं आउंगी.

यह सुनते ही प्रमुख सरिता देवी उठ कर जाने लगी और मीडिया के सवालों के जवाब में फूट-फूट कर रोने लगी.

उन्होंने चिकित्सा प्रभारी रेनू भारती पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद मौजूद सभी मुखिया भी जन सुनवाई का वॉकआउट कर गए. 

चिकित्सा प्रभारी रेनू भारती के खिलाफ डीसी से शिकायत करने की बात कही.

सभी मौजूद लोगों का कहना था कि जब स्वास्थ विभाग जन सुनवाई कर रहा है तो इलाके के ग्रामीणों को खबर क्यों नहीं दी गई. 

जनप्रतिनिधियो और पत्रकारों को भी नहीं बुलाया गया.

यह प्रतीत होता है कि यह जन सुनवाई सिर्फ खानापूरी है जनता की समस्याओं से स्वस्थ्य विभाग को कुछ लेना-देना नहीं.

प्रमुख सरिता देवी रोते हुए जाने लगीं तो चिकित्सा प्रभारी रेनू भारती प्रमुख सरिता देवी को जबरन रोकने लगीं काफी खींचातानी का माहौल बन गया.

इधर धनबाद से आए डाॅ. जीसी वर्मा ने मीडिया से कहा कि प्रभारी मैडम की गलती है कि तय कार्यक्रम की जानकारी इलाके के लोगों को नहीं दी गयी. जवाबदेही प्रभारी मैडम की है.

Web Title : PRAMUKH GOT INSULTED DURING PUBLIC HEARING