हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, सीबीआई जाँच की मांग

धनबाद : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे में चीफ मेटेरियल इंजिनियर के पद पर कार्यरत सौरव कुमार की हत्या के विरोध में बीआईटी सिन्द्री के पास आउट छात्रों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला एवं मामले की सीबीआई से जांच की मांग की. वही आने वाले दिनो में बंगाल सरकार को दिल्ली तक अपने आन्दोलन को ले जाने की चेतावनी दी है.

बीआईटी सिन्द्री से पास सौरव कुमार का शव बंगाल पुलिस ने 21 सितम्बर को उनके कमरे से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया. हत्या की गुत्थी को बंगाल पुलिस अभी तक सुलझा नही पायी है. कैंडल मार्च के दौरान बीआईटी सिन्द्री के पास आउट हुए धनबाद के रौशन ने बताया कि सौरभ की हत्या उनके कार्यो को लेकर ही हुई है ऐसा प्रतित होता है कुछ टैंडर प्रक्रिया थी जिसपर सौरभ को डिसीजन लेना था उन्होने कहा कि उनकी हत्या की सही वजह क्या है इसके लिए मामले की जांच सीबीआई से होनी जरूरी है.

 

Web Title : PROTEST CANDLE MARCH AGAINST MURDER OF SAURAV KUMAR