बाजार शुल्क को ले व्यवसायियों का विरोध तेज

धनबाद : माडा द्वारा एक फीसदी बाजार शुल्क की वसूली पर धनबाद के व्यवसायियों ने एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है. इसी कड़ी में धनबाद जिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के व्यवसायियों ने आज अपने अपने
संस्थानों में काला बिल्ला लगाकर अपने कार्य को करने के साथ साथ विरोध प्रदर्शन कर सरकार को अपना विरोध जताया.

व्यवसायियों ने कहा की माडा द्वारा वर्ष 2006 से एक फीसदी बाजार फ़ीस की मांग की जा रही है, जबकि हम सभी व्यवसयियों द्वारा अभी से बाजार फ़ीस देने की बात कर रहें है.

इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर सारी बातों को अवगत कराया गया था किन्तु अभी तक इसका निदान नहीं निकल पाया. अभी तो ये शांति प्रिय तरीके से विरोध जता रहें हैं अगर मांगे नहीं मानी जाती तो आगे और भी आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी.

 

Web Title : PROTEST OF BUSINESSMEN FOR MARKET FEES