माडाकर्मियों का आंदोलन

धनबाद : करीब 20 महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार के कर्मियों ने शुक्रवार से एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ी. आज से माड़ाकर्मियों ने धरना शुरू किया है.

24 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी है. कर्मियों का कहना है कि माड़ा को बीसीसीएल से रॉयल्टी की बकाया राशि मिली है.

इसके बाद भी वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

मालूम हो वेतन भुगतान के लिए हाल ही माडा के एमडी डॉ. रवींद्र सिंह नगर विकास विभाग से दिशा-निर्देश लेने रांची गए थे.

इसके बाद भी अभी तक भुगतान की प्रक्रिया विलंबित है.

इधर, एमडी ने कहा कि बीसीसीएल ने उनके प्रयास के बा 173.75 करोड़ दिए है. यह अब 203 करोड़ हो गया है.

उन्होंने सरकार को बता दिया है कि 110 करोड़ रुपए उन रिटायर्ड कर्मियों को देना है जिन लोगों ने भुगतान के लिए कोर्ट में केस किया है.

25 करोड़ वेतन और 25 करोड़ भविष्यनिधि मद में भुगतान करना है. सरकार को सारा प्रप्रोजल दे दिया है.

स्वीकृति मिलते ही भुगतान हो जाएगा. कर्मियों को जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए.

Web Title : PROTEST OF MADA EMPLOYEE