पेयजल के लिये लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुटकी : पुटकी माडा जलापूर्ति कार्यालय में पुटकी बाजार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एव आम नागरिक द्वारा चार सूत्री मागों के लिए एक दिवसीय धरना दिया गया. पुटकी बाजार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अधक्ष श्री हिरा लाल शर्मा ने बताया की पुटकी क्षेत्र में प्रत्येक दिन 14 एवं 7" पाइप से जलापूर्ति की जानी है क्षेत्र में काफी गन्दा पानी आ रही है इसे सुधार एवं स्वस्थ करना होगा.

पानी का प्रेशर काफी कम होने के कारन प्राय: लोगों को पेयजल नहीं मिल पाता है इसे पूरे प्रेशर से चलाया जाय एवं राजू जो पेयजल पूर्ति के कुसुण्डा में कार्यरत है उसे पेयजल पूर्ति के जिमेवारी से हटाया जाये इधर सहायक अभियंता प्रेम महतो ने आश्वासन दिया की पुटकी में प्रतेयक दिन 2 घंटा पानी चलेगा. इस आस्वाशन के बाद धरना समाप्त किया जाया. इस धरना में मो. मुतर्ज़ा अंसारी, राम प्रताप शर्मा, हिरा लाल शर्मा, केदार प्रसाद बणर्वाल, पिंटू शर्मा, निरंजन शर्मा, बजरंग बाउरी, बाबू खान, तपन सिंह आदि उपश्थित थे.

 

Web Title : PROTESTS BY PEOPLE FOR DRINKING WATER