मजाक बन गया है लोक शिक्षा केन्द्र

ग्रामिणों को पता ही नहीं कब खुलता है केन्द्र

निचितपुर. निचितपुर में सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान के तहत निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए लोक शिक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है. लोक शिक्षा केन्द्र में निरक्षरों को पढ़ाने के बजाय

महज कागजों पर ही निरक्षरों को साक्षर करने का खेल चल रहा है. जो सर्व शिक्षा अभियान को मजाक बना दिया है. निचितपुर के बौआ कला उत्तर, बौआ कला उक्षिण, मोहलीडीह के कई लोक शिक्षा केनद्र खुलते

ही नहीं है. जबकी कागजों पर निरक्षरों को साक्षर कर उन्हे प्रमाण पत्र देने तक खेल होता है.
स्थानीय निवासी शंकर ने बताया कि लोक शिक्षा केन्द्र कब खुलता है पता ही नहीं चलता. साक्षर करने के नाम पर महज खानापुर्ति की जाती है. प्रखण्ड स्तर पर साॅंठ गाॅंठ करने के कारण किसी भी लोक शिक्षा

केन्द्र में कोई नहीं आता है ये प्रेरक किसे साक्षर करते हैं और साक्षर होने का प्रमाण पत्र निर्गत करते हैं. उपायुक्त महोदय उक्त केन्द्रों को खुलवाने और निरक्षरों को वास्तव में साक्षर करने पर ध्यान दे ंतो योजना और

केन्द्र की सार्थकता बनी रहेगी.

Web Title : PUBLIC EDUCATION CENTER GOT FUN